हेलो दोस्तों में हूँ आपका दोस्त मेरा नाम है मोहम्मद सरिक और में आपके बिच एक और नया टॉपिक लेकर आ गया हूँ और आज का टॉपिक है RupeesLand Loan app से लोन के लिए कैसे अप्लाई करें ।
दोस्तों आज की इस भाग दौर की दुनिया में पैसे की जरुरत किसो नहीं परती हमारी सैलरी महीने के अंत में अति है और इस बिच हममे पैसे की जरुरत परती है तो हममे दोस्त या रिस्तेदार से पैसे उधर मांगने परतें है और यह एक बार की बात हो तो कोई बाद नहीं पर हर बार पैसे उधर मांगने में भी हममे हीच की चाहट होती है इसलिए लिए आपक यह भाई आप के लिए एक और लोन अप्प लेकर आज आया है और आज के इस अप्प का नाम है , RupeesLand App आज इस अप्प के बारे में मैं आपको सब कुछ बताने वाला हूँ तो पोस्ट को पूरा पढ़े जैसे की में कहता हूँ आधी अधूरी जानकारी अच्छी नहीं होती है ।
RupeesLand App Review- RupeesLand Loan Kaise le / RupeesLand Personal Loan Apply Online
यह App बहुत ही काम का है इस App की मदद से आप जब मान चहये तब Personal Loan ले सकते है वो भी घर में बैठे बैठे 10 से 20 मिनट के अंदर अंदर तो आपके मान में तो जरूर लाडू फूट रहे होंगे तो पोस्ट को पूरा पढ़े और लोन का मजा ले अब आपके मान में कुछ सवाल आ रहे होंगे तो इस पोस्ट में, मैं आपको आपके हर सवाल का जबाब दूंगा :-
RupeesLand Loan app से किस – किस को लोन मिलेगा।
RupeesLand Loan app से कितने रुपए तक का Loan लिया जा सकता है।
RupeesLand Loan app से कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा।
RupeesLand Loan app से लोन लेने पर कितने % ब्याज देना होगा ।
RupeesLand Loan app से लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक है।
RupeesLand Loan app से लोन के लिए कैसे अप्लाई करें ?RupeesLand Loan app से लोन लेने के फायदे क्या क्या हैं।
RupeesLand Loan App Review In Hindi
दोस्तो आज की इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले हम इस App के बारे में कुछ इम्पोर्टेन्ट बात जान लेते है, RupeesLand Loan App एक Personal Loan प्रोवाइडर एप्लीकेशन है, जो की हमे घर बैठे बैठे Personal Loan देती है। RupeesLand Loan App की शुरुआत 21/June/2021 को हुई थी, इसके 50k से भी ज्यादा डाउनलोडर्ड है और साथ ही साथ 3.8 पल्स रेटिंग भी है।
RupeesLand Loan app से किस – किस को लोन मिलेगा।
1. एक भारतीय नागरिक।
2. 18-60 वर्ष के बीच।
3. वेतनभोगी/स्वरोजगार आय के नियमित स्रोत के साथ।
RupeesLand Loan App से कितने रुपए तक का Personal Loan लिया जा सकता है।
RupeesLand Loan app से ₹ 2,000 to ₹ 50,000 रुपए तक का Personal Loan मिल सकता है। जो हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत हैं।
RupeesLand Loan App से कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा।
किस भी बैंक या फिर अप्प से लोन लेने से पहले यह जान लेना बहुत आवश्यक है कि हम उस लोन को कितने दिनों में चुका सकते हैं। तो दोस्तों RupeesLand Loan app से हमें 91 दिनों से 12 महीने तक का समय ले सकते है।
RupeesLand Loan app से लोन लेने पर कितने % ब्याज देना होगा । (RupeesLand Loan App Intrest Rate)
RupeesLand Loan app से लोन लेने पर 3.5% - 33% ब्याज लगेगा। RupeesLand Loan app से लोन लेने पर ब्याज की दर आपकी (credit score.) पर निर्भर करता है और इसके साथ ही कुछ प्रोसेसिंग फीस भी है जो की 2% से 8% है अगर आप अच्छी तरह से इससे समझना चाहते है तो आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
RupeesLand Loan app से लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक है। (Important Documents)
• आधार कार्ड
• पैन कार्ड
• बैंक स्टेटमेंट
• सेल्फी
RupeesLand Loan app से लोन के लिए कैसे अप्लाई करें । (RupeesLand Loan App Apply Online)
Step 1. गूगल प्ले स्टोर से RupeesLand Loan App डाउनलोड करें।
Step 2. अपने फोन नंबर के साथ एक लॉगिन करें।
Step 3. अपना अमाउंट और ऋण अवधि चुनें।
Step 4. अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे ।
Step 5. इस के बाद आपका अमाउंट आपके अकाउंट में भेज दिया जायेगा ।
RupeesLand Loan app से लोन लेने के फायदे क्या क्या हैं।
1. उच्च ऋण राशि: ₹ 2,000 से ₹ 50,000
2. ऋण अवधि: 91 दिन ~ 365 दिन
3.24x7 ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ ऋण तक पहुंच
4.कंप्यूटर की स्वचालित रूप से समीक्षा की गई और प्रतीक्षा करने की कोई आवश्यकता नहीं है
5.असफल आवेदन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा
Admin-
तो दोस्तों में आशा करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इस app से लोन लेने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत है तो इस पोस्ट के निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें
धन्यवाद -
0 Comments