हेलो दोस्तों में हूँ आपका दोस्तों मेरा नाम है मोहम्मद सरिक और में फिर आपके बिच एक नया टॉपिक लेकर आ गे हूँ और आज का टॉपिक है Policy Bazaar बाइक इन्शुरन्स ।
अगर आप भी अपने बाइक के लिए इंश्योरेंस ढूढ़ रहे है और आप पालिसी बाजार से बाइक इन्शुरन्स कैसे ले तो आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की Bike Insurance Policy क्या है? और Policy Bazaar se Bike Insurance Kese Karen
आज के समय में किसी भी Vehicles का Insurance Online आसानी से कराया जा सकता है! लेकिन अधिकतर लोगो को Car Incurrence or Online Bike Insurance कैसे किया जाता है? इस के बारे में अधिक जानकारी नहीं है।
इसलिए जानकारी न होने के काऱण लोगो को अपने बाइक Insurance कमीशन देकर साइबर कैफे के लोगो से बनवाना पड़ता है।
इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Online Bike Insurance Policy Bazaar से कैसे करे? और इसके प्रोसेस को Step By Step बताने वाले है तो पोस्ट को पूरा तक जरूर पढ़े और जैसा की में कहता हूँ की अदि अधूरी जानकारी अच्छी नहीं होती ।
Bike Insurance Policy Bazaar in Hindi - Policy Bazaar se Bike Insurance kaise Karen
आप घर बैठे बैठे पालिसी बाजार से आपने बाइक का इन्सुररेन्स करा सकते है आज की इस पोस्ट में हम बाइक इन्सुररेन्स के बारे में सारी जरुरी बातों के ऊपर चर्चा करेंगे की हममे बाइक इन्शुरन्स करना क्यू जरुरी है इसके फायदें क्या क्या है और भी बहुत कुछ तो चलिए पोस्ट को शुरू करते है
बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी क्या है – Bike Insurance Policy in Hindi
Bike Insurance Policy Kya Hai: बाइक इन्शुरन्स पालिसी IRDA द्व्रारा परमाण में लाया गया एक पालिसी प्लान है जिसके अनुसार किसी भी वहन की चोरी या एक्सीडेंट होने के बाद मालिक को कुछ नुक्सान होता है तो बिमा कंपनी द्वारा वहन के मालिक को कुछ मुआवजा दिया जाता है जिससे आपके नुक्सान की भरपाई हो जाती है
जिस भी कंपनी से Bike Insurance Policy को लिया है उस कंपनी द्वारा वाहन मालिक को कुछ नियमों के अनुसार दिया जाने वाले मुआवजा होता है
इंश्योरेंस पॉलिसी कितने प्रकार की होती है – Types of Insurance Policy in Hindi
बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी तीन प्रकार की होती है –
- First Party Bike Insurance
- Second Party Insurance
- Third-Party Bike Insurance
पालिसी बाजार से बाइक का बीमा कैसे करें – Policy Bazaar se Bike Insurance kaise Kare
Step 1. पालिसी बाजार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
Step 2. यहां पर Two Wheler Insurance पर क्लिक करें! अपना बाइक का नंबर टाइप करें
Step 3. इसके बाद अपने State का नाम, RTO Office का कोड सेलेक्ट करे, बाइक की कंपनी को चुन लें
Step 4. आगे Registration Year को select करें और Currant Policy की Details को Submit करें
यहाँ पर आप पुरानी Bike Insurance Policy Expired हो चुकी है या होने वाली यह Details को Submit करें
Step 5. इसके बात आपको इन्शुरन्स company का एक Fix Amount Value के साथ एक चार्ट दिखाई देगा इसमें आप कितने साल का बीमा करवाना चाहते हैं यह चुन लें
Step 6. यह आपके बाइक या स्कूटर की एक Net Value होती है! आपको ऊपर की तरफ दिए गए Third Party Liability Only ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें
Step 7. आपको जिस भी बीमा कम्पनी से बीमा करवाना है उस पर क्लिक कर दें! आगे
Step 8. उसके बाद Name, Mobile Number, Email Id, Address और Pin कोड डल कर Continue to Step 2 पर क्लिक कर दीजिये
Step 9. Step 2 में Nominee Name और Nominee Age डाल दें! अब आगे Step 3 में Bike Registration Number, Engine Number, Chassis Number, Registration Date डाल दें
Step 10. इसके बाद आप Last Step में पहुँच जायेंगे! जहाँ पर आपको अपनी Personal Details को वेरीफाई करना है
Step 11. इसके बाद आप पेमेंट कर दीजिये
Step 12. अब आपका Two Wheeler Insurance की ऑफिसियल डाक्यूमेंट्स कंपनी द्वारा आपके इमेल पर भेज दी जाएगी
Admin -
आज इस पोस्ट में हमने जाना की (Bike Insurance Policy Bazaar in Hindi - Policy Bazaar se Bike Insurance kaise Kare) और मुझे उम्मीद है की आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इस पोस्ट के मुताबिक कोई भी क्वेश्चन है तो कमेंट बॉक्स में अपनी बात रखे
धन्यवाद् -
0 Comments