दोस्तों आज कल पैसे की जरुरत किसको नहीं परती है एक छोटी से छोटी चीज़ खरीदने के लिए भी पैसे की जरुरत परती है हमारे देश में बहुत सरे लोग जॉब करते है और आप लोग तो जानते है जॉब में सैलेरी मंथ एन्ड में अति है और मान लो अगर मंथ एन्ड से पहले सैलेरी ख़तम हो जाये तो क्या होगा और ऐसे में हममे पैसे दोस्त या रिस्तेदार से उधर लेना पड़ता है तो आज आपका भाई एक ऐसी चीज़ लेकर आया है की जिसके बाद आपको कभी भी किसी के सामने हाथ नहीं फेलाने पढ़ेंगे अब आपके मान में सवाल उठ रहा होगा की वो क्या चीज़ है तो दोस्तों वो Credit Card है आप में से बहुत सरे लोग इस के बारे में सायद पहले से जानते होंगे पर जो नहीं जानते में उन्हें बताना चाहूंगा की Credit Card में पैसे की कुछ लिमिट होती है जो बैंक की तरफ से आपको मिलता है वो भी बिना किसी ब्याज के आप इससे जब चाहें इस्तेमाल कर सकते है तो दोस्तों इसके बारे में अच्छी तरह से जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े जैसा की में कहता हूँ आधी अधूरी जानकारी अच्छी नहीं होती।
हेलो दोस्तों में हूँ आपका दोस्त मेरा नाम है मोहम्मद सरिक और में फिर एक नए टॉपिक के साथ आप के बिच आ गया हूँ और आज का टॉपिक है Bandhan Bank One Credit Card Kaise Le।
Bandhan Bank One Credit Card Kaise Le : Bandhan Bank Ka Credit Card – Bandhan Bank Credit Card Apply Online
जैसे की आप लोगो ने ऊपर पढ़ा आज का टॉपिक है Bandhan Bank से One Credit Card कैसे ले: तो दोस्तों आज जिस Credit Card की में बात करने वाला हूँ वो Credit Card Bandhan Bank की तरफ से आपने कस्टमर को दिया जा रहा है तो दोस्तों आप भी इस क्रेडिट कार्ड का फायदा उठा सकते है आज इस पोस्ट मे, मै आपको इस क्रेडिट कार्ड के बारे में सभी जानकारी दूंगा जैसे की :- Bandhan Bank One Credit Card क्या है, Bandhan Bank One Credit Card के लिए कैसे आवेदन करे, Bandhan Bank One Credit Card के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है, Bandhan Bank One Credit Card लेने के लिए किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Bandhan Bank One Credit Card लेने के फायदे क्या – क्या है ये सब कुछ आज हम इस पोस्ट में जानने वाले हो, तो चलिए पोस्ट को शुरू करते है।
Bandhan Bank One Credit Card क्या है?
दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे की Bandhan Bank One Credit Card आखिर है क्या? में आप को बताना चाहुँगा की ये एक क्रेडिट कार्ड जो बंधन बैंक की तरफ से दिया जा रहा है ये पहले क्रेडिट कार्ड है जो इस बैंक की तरफ से आने वाला सबसे सस्ता और सबसे बेहतरीन क्रेडिट कार्ड है इससे कोई भी नॉरमल बन्दा आसानी से ले सकता है।
बंधन बैंक क्रेडिट कार्ड शुल्क क्या है? Bandhan Bank Credit Card Charges
दोस्तों अब में आपको बताऊंगा की इस क्रेडिट कार्ड की फीस कितनी है मेरे ख्याल से आपके दिमाग में भी यह बात जरूर आ रही होगी की इस क्रेडिट कार्ड की फीस क्या है? अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते हो तो आपको 299 रूपए का भुकतान करना पड़ेगा और इसी के साथ आपको रिन्यूअल फीस भी 299 रूपए देना होगा।
बंधन बैंक क्रेडिट कार्ड कौन – कौन ले सकता है?
• आपको भारत के नागरिक होना चाहिए।
• आपकी उम्र कम से कम 21 साल होना अनिवार्य है।
• आपके पास कमाई का जरिया होना चाहिए।
बंधन बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी? Important Documents For Bandhan Bank One Credit Card
Identity Proof :- Passport, PAN Card, Aadhaar Card, Voter ID Card & Driving Licence
Address Proof :- Aadhaar Card, Ration Card, Passport & Voter ID Card
Income Proof :- Salary Slips & Bank Statements
बंधन बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करे? Online Apply For Bandhan Bank Credit Card
सबसे पहले आपको Bandhan Bank की वेबसाइट पर जाना है।
इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद Bandhan Bank One Credit Card को चुनना है।
इसके बाद आपको आपका फॉर्म बढ़ना है।
इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालना है।
इसके बाद आपको बैंक की तरफ से एक कॉल आएगा।
इसके बाद क्रेडिट कार्ड एप्रूव्ड हो जायेगा ।
इसके बाद क्रेडिट कार्ड आपके एड्रेस तक 15 दिनों के अंदर अंदर भेज दिया जायेगा ।
Admin -
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी अगर आपको Bandhan Bank One Credit Card के बारे में कुछ भी डाउट है तो आप कमेंट कर सकते है में अवश्य जबाब दूंगा
धन्यवाद -
0 Comments