हेलो दोस्तों मे हूँ आपका दोस्त मेरा नाम है मोहम्मद सरिक और में फिर आपके बिच एक और नया टॉपिक लेकर आ गया हूँ और आज का टॉपिक है
दोस्तों आज के इस समय में पैसे की जरुरत किसको नहीं परती और कुछ लोग तो ऐसा मानते है की पैसे से बढ़ के कुछ भी नहीं है और यह बात एक हद तक सही भी है हमारे लाइफ की 99% प्रॉब्लम पैसे से ही सॉल्व होती है हम पैसे कामने के लिए क्या कुछ नहीं करते है और फिर भी अपनी जरुरत पूरी नहीं कर पते है और इस वक़्त हममे दोस्त और रिस्तेदार याद आते है और अक्सर हमारे बुरे वक़्त में कोई भी काम नहीं अता है फिर हम बैंक से लोन लेने की कोशिश करते है पर बैंक की करायेटरिया पूरा नहीं कर पते है इसलिए लिए हममे लोन नहीं मिलता है तो आज इसी सब प्रॉब्लम का हल लेकर में आज यहां आया हूँ दोस्तों आप इसकी मदद से जब चाहये पैसे की लें दें कर सकते है अब आप यह सोच रहे होंगे की यह क्या चीज़ है तो दोस्तों यह क्रेडिट कार्ड है जिसका इस्तेमाल कभी भी और कही भी किया जा सकता है दोस्तों यह क्रेडिट कार्ड आपको SBM Bank और NBFC, RBI की तरफ से दिया जा रहा है तो इस क्रेडिट कार्ड के बारे में जाने के लिए पूरा पोस्ट ध्यान से पढ़े
Money View Credit Card Kaise Le : Money View Ka Credit Card – Money View Credit Card Apply Online
जैसे की आप लोगो ने ऊपर पढ़ा आज का टॉपिक है SBM Bank से Platinum Credit Card कैसे ले: तो दोस्तों आज जिस Credit Card की में बात करने वाला हूँ वो Credit Card SBM Bank की तरफ से आपने कस्टमर को दिया जा रहा है तो दोस्तों आप भी इस क्रेडिट कार्ड का फायदा उठा सकते है आज इस पोस्ट मे, मै आपको इस क्रेडिट कार्ड के बारे में सभी जानकारी दूंगा जैसे की :- Money View Credit Card क्या है, Money View Credit Card के लिए कैसे आवेदन करे, Money View Credit Card के लिए कौन – कौन आवेदन कर सकता है, Money View Credit Card लेने के लिए किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Money View Credit Card लेने के फायदे क्या – क्या है ये सब कुछ आज हम इस पोस्ट में जानने वाले हो, तो चलिए पोस्ट को शुरू करते है।
Money View Platinum Credit Card क्या है? Money View Platinum Credit Card Review In Hindi
दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे की Money View Platinum Credit Card आखिर है क्या? में आप को बताना चाहुँगा की ये एक क्रेडिट कार्ड जो SBM Bank की तरफ से दिया जा रहा है ये पहले क्रेडिट कार्ड है जो इस बैंक की तरफ से आने वाला सबसे सस्ता और सबसे बेहतरीन क्रेडिट कार्ड है इससे कोई भी नॉरमल बन्दा आसानी से ले सकता है।
Money View Credit Card कौन – कौन ले सकता है?
• आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए।
• आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 57 साल होनी चाहिए।
• आपके हर महीने की कमाई कम से कम 13,500 रूपए होनी चाहिए।
• आपका सिविल स्कोर कम से कम 650 होना चाहिए।
Money View Credit Card में कितने रूपए तक की लिमिट मिलेगी?
दोस्तों अगर किसी क्रेडिट कार्ड को लेना है तो हम सबसे पहले जानना चाहते है की उस कार्ड में हमे कितने रूपए तक की लिमिट मिल रही अगर यहाँ पर में बात करू की Money View Credit Card की तो आपको जानकर अच्छा लगेगा की इसमें आपको 10,000 रूपए से लेकर 5,00,000 रूपए तक की लिमिट मिल जाती है।
Money View Credit Card लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी? Important Documents
- Identity Proof :- Aadhar Card, Voter ID Card, Pan Card
- Address Proof :- Aadhar Card, Voter ID Card, Pan Card
- Bank Statement
Money View Credit Card के लिए कैसे आवेदन करें ? Money View Credit Card Apply Online
Step 1) Money View Loan App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
Step 2) इसके बाद आपको अपना ईमेल और मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
Step 3) इसके बाद आपको कुछ बेसिक सी जानकारी भरनी है।
Step 4) इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड चुन लेना है।
Step 5) इसके बाद आपको अपने दस्तवेजो को इसमें अपलोड कर देना है।
Step 6) इसके बाद क्रेडिट कार्ड रिव्यु में चली जाएगी।
Step 7) इसके बाद क्रेडिट कार्ड एप्रूव्ड हो जाएगा।
Step 8) इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा।
Money View Credit Card लेने के फायदें क्या क्या है? Why Money View Credit Card
- यहाँ आपको तुरंत पता चल जाता है की आप क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल है या नहीं ।
- इसमें आपको कम डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है।
- यहां आपको क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाता है ।
- आप पुरे देश में कही से भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- इसमें आपको EMI फ्री क्रेडिट कार्ड दिया जाता है।
- इसमें आपको बहुत कम ब्याज देना पड़ता है।
0 Comments