Education Loan एक बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है हम मिडिल क्लास फॅमिली वालो की हम 12th पढ़ने के बाद एक अच्छे बढे कॉलेज या विदेश जाकर वह के किसी कॉलेज में अड्मिशन लेना चाहते है पर फॅमिली इनकम की वजह से हम अपना सपना पूरा नहीं कर पते है और इसी वक़्त हमे एजुकेशन लोन के बारे में पता चलता है और हम बस कैसे भी करके एजुकेशन लोन लेना चाहते है तो दोस्तों आज इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने एजुकेशन लोन का सपना पूरा कर सकेंगे।
तो दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप bank of baroda एजुकेशन लोन कैसे ले सकते है "Bank of Baroda education Loan To Study Abroad"
इस पोस्ट में मैं आपका दोस्त बन कर आपको गाइड करूँगा पर एक रिक्वेस्ट है की पूरा पोस्ट ध्यान से पढ़े क्यू की आधी अधूरी जानकारी अछि नहीं होती ।
विदेश में पढ़ाई के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा शिक्षा ऋण (Bank of Baroda education Loan To Study Abroad)
Bank of baroda बैंक बहुत तरह के लोन ऑफर करता अपने एजुकेशन लोन के तहत तो आप इसकी ऑफिसियल
वेबसाइट पे जाकर और अधिक जानकारी पढ़ सकते है हम यहाँ " Bank of Baroda education Loan To Study Abroad"के बारे में जानकारी या अप्लाई करने का तरीका बताएंगे तो चलिए शुरु करते है।
सबसे पहले हम बात करेंगे की bank of baroda education लोन के लिए क्या - क्या जरूरी है आपके पास यह चार चीज़े होना जरुरी है।
पहला :- भारत का नागरिक होनादूसरा :- उम्र 18 साल से 34 साल होना चाहिएतीसरा :- आपका एड्मिसन इंडिया के किसी भी मान्तया प्राप्त स्कूल या कॉलेज में होना आवश्यक हैचौथा :- एक अच्छे बड़े लोन अमाउंट के लिए गारंटर होना चाहिए
Bank of Baroda Education Loan Kitna Mil Sakta Hai
Bank of baroda एजुकेशन लोन के लिए स्टूडेंट्स को 25 लाख तक का ऑफर करता है पर वो आपके पैरेंट्स के सालाना इनकम और आपके कोर्स पर डिपेंडिंग है की आप क्या पढ़ना चाहते हो और इसके अलावा कुछ डॉक्यूमेंट्स के हिसाब से अमाउंट फिक्स्ड है जिसे आप उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते है। (Bank Of Baroda)
बैंक ऑफ बड़ौदा की शिक्षा ऋण ब्याज दर क्या है (what is education loan interest rate of bank of baroda)
Education loan interest rate जाना बहुत ही आवश्यक है क्यू की बैंक ऑफ़ बरोदा एजुकेशन लोन पे सालाना 09% के दर से शुरु होता है पर ध्यान रहे की bank of baroda education loan के अमाउंट पर यह डिपेंड है और यह अलग अलग कंडीशन में ज्यादा यह काम हो सकता है आप इस की जानकारी बैंक से या इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर ले सकते है या अपने पास के bank of baroda ग्रहक सेवा केन्द्र में जाकर ले सकते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ऋण राशि चुकाने के लिए कितना समय देता है। (Bank of Baroda education Loan Chukane Ka Waqt)
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन की न्यूनतम अवधि 10 वर्ष और अधिकतम 15 वर्ष है, लेकिन यह कुछ विशेष परिस्थितियों में बदल भी सकता है, इसकी जानकारी आप बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Bank of Baroda education loan documents required)
आवेदक और सह-आवेदकों का KYC दस्तावेज :-
• पिछले 6 महीनों के बैंक खाते का Details आदि।• पैन कार्ड, आधार कार्ड• School/college में प्रवेश का प्रमाण [अड्मिशन कार्ड/प्रवेश पत्र/स्कूल/कॉलेज की ID कार्ड यदि उपलब्ध हो]• कॉलेज पेमेंट fee स्लीप• गेरंटर दस्तावेज (यदि मांग हो)• फॅमिली इनकम सर्टिफ़िकेट
Admin -
तो दोस्तों आज इस पोस्ट में आपने देखा की कैसे आप बैंक ऑफ़ बरोदा से एजुकेशन लोन कैसे ले सकते है अगर आपको यह पसंद आया तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे शायद आपके साथ उनका भी विदेश जाकर पढ़ने का सपना पूरा हो सके, और अब भी आपका कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में आप message कर सकते है।
धन्यवाद -
0 Comments